Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-ऑफिस कार्यशाला का हुआ आयोजन

KORBA : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-ऑफिस कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • डिजिटल प्रणाली से कार्यालयीन कार्यों में आएगी तेजी

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में आधुनिक पद्धति से कार्य संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कोरबा के सभाकक्ष में एक दिवसीय ई-ऑफिस कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जिला सूचना अधिकारी श्री हेमंत जायसवाल ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई-ऑफिस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। श्री जायसवाल ने बताया कि ई-ऑफिस के तहत ई-फाइल प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे शासकीय कार्यों में गति, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से नस्तियों का संचालन त्वरित होगा, साथ ही समय और कागज की भी बचत होगी। ई-फाइल की ट्रैकिंग सरल होगी, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कोई फाइल कहां लंबित है।

ई-ऑफिस प्रणाली की विशेषताएं

ई-फाइल क्रिएशन के लिए विंडोज 10 और स्कैनर अनिवार्य होगा। यूनिकोड फॉन्ट में ही टाइपिंग की जाएगी, कृति देव फॉन्ट का उपयोग नहीं किया जाएगा। फेयर ई-फाइल हरे रंग की होगी और इसे डिलीट नहीं किया जा सकेगा। ई-फाइल में आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए जा सकेंगे और इसे अधिकारी के ई-साइन या डिजिटल साइन से प्रमाणित किया जाएगा। इस कार्यशाला में ट्रांसफॉर्मेशनल जर्नी, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, नॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम और आउटकम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे प्रशासनिक कार्यों में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular