Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : एकलव्य छुरीकला के छात्र टीकम सिंह बिंझवार प्रधानमंत्री से होंगे...

                  KORBA : एकलव्य छुरीकला के छात्र टीकम सिंह बिंझवार प्रधानमंत्री से होंगे रूबरू

                  • प्रधानमंत्री के परीक्षा के चर्चा में शामिल होने का मिला अवसर

                  कोरबा (BCC NEWS 24): छुरीकला के पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र टीकम सिंह बिंझवार का चयन शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2025 में भाग लेने के लिए किया गया है। जिसमें वह 15 जनवरी 2025 को मुम्बई (महाराष्ट्र) में परीक्षा पर चर्चा 2025 के 8वें संस्करण में भाग लेंगे। टीकम सिंहं बिंझवार ने परीक्षा पर चर्चा 2025 में पंजीकरण करते समय  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि भारत में आधुनिक प्रौद्यौगिकी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धि) एवं अन्य डिजिटल तकनीकि भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

                  परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है। प्राचार्य डॉ. असद अहमद ने कहा राष्ट्रीय मंच पर भाग लेने का अवसर मिलना पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र को प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर मिलेगा, जिसमें वे परीक्षा की तैयारी, मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर के मार्गदर्शन सहित तकनीकि से संबंधित सवाल पूछ सकेंगें। छात्र टीकम सिंह बिंझवार के चयन पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ,सहायक आयुक्त, (आदिवासी विकास)  श्रीकान्त कसेर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री  टी पी उपाध्याय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने शुभकामनायें दी।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular