Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बिजली बिल हाफ किया, कांग्रेस के पक्ष में माहौल हो रहा...

कोरबा: बिजली बिल हाफ किया, कांग्रेस के पक्ष में माहौल हो रहा तैयार…

कोरबा (BCC NEWS 24): जोन प्रभारी श्यामसुंदर सोनी और सहप्रभारी गजानंद साहू द्वारा लगातार वार्डो में बैठक लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से संवाद स्थापित कर राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वार्ड क्र. 31 में बैठक को संबोधित करते हुए श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के अनुसार हर नागरिक का बिजली बिल 400 युनिट तक आधा किया हैं इससे आम और खास सभी लोगों को लाभ हो रहा है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार को प्राथमिक स्कूल से कक्षा 12वी तक लागू किया गया है और छात्रो को नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएट तक निशुल्क शिक्षाप्रदान की जारी है। आंगनबाड़ी में बालबाड़ी प्री प्राईमरी स्कूल नर्सरी की शुरूवात की गई।

सहप्रभारी गजानंद राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री  विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत दवाइयां और जांच की सुविधा निशुल्क दी जा रही है। गंभीर बीमारियों की इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। शासकीय अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लेस किया जा रहा है। जटिल एवं गंभीर रोगों की ईलाज के लिए 20 लाख रूपये तक की ईलाज सहायता दी जा रही है। इस बैठक में बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular