Saturday, October 12, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: युवा बेरोजगारों को सरकार दे रही रोजगार व भत्ता - सपना...

कोरबा: युवा बेरोजगारों को सरकार दे रही रोजगार व भत्ता – सपना चौहान

कोरबा (BCC NEWS 24): गर्भवती महिलाओं एंव बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से पोषण आहार वितरित किया जा रहा है। ज्यादा कुपोषित बच्चों के लिए राज्य शासन द्वारा चाइल्ड केयर की स्थापना हर जिला अस्पताल में जहां निःशुल्क उनका उपचार किये जाने के साथ ही पूर्ण पोषण होने तक चिकित्सक की देखरेख में किया जाता है। उपरोक्त बाते वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा में आयोजित घर घर कांग्रेस अभियान के तहत बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने व्यक्त कियें। उन्होेंने कहा कि महिलाओं को महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार से जोड़ा गया है और उनकी आर्थिक उन्नति को ध्यान मे रखते हुए विभिन्न प्रकार की सामाग्री की निर्माण कराया जा रहा है और उन्हें सरकार द्वारा बाजार भी मुहैया कराया जा रहा है। एल्डरमेन गीता गबेल ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यकाल में जितना विकास कार्य हुआ इसके पहले नही हुआ है। कोरबा शहर का चौतरफा विकास किया जा रहा है। उन्होेने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए स्वामी आत्मानंद निःशुल्क कोचिंग सेंटर प्रारंभ किया गया है इससे हर वर्ग का लाभ मिल रहा है। बैठक को पूर्व पार्षद मनकराम साहू ने भी संबोधित किया इस मौके पर प्रमुख रूप से शालू पनरिया, दीपक राठौर, रमेश राठौर, साधना सोनी, राधिका सागर, अनुराधा महंत, रामेश्वरी राठौर, कमला साहू, कुंती कश्यप, जलवती बरेठ, गौरी बाई, आभा वस्त्रकार, लता वैष्णव, सुखवारा देवांगन शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular