Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: लोकसभा का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं में प्रत्याशी- डॉ सरोज पांडेय

KORBA: लोकसभा का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं में प्रत्याशी- डॉ सरोज पांडेय

  • मंडलों में जनता व कार्यकर्ताओं को उत्साह बता रहा कमल खिलने वाला है

कोरबा/बैकुंठपुर (BCC NEWS 24): गुरुवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के बैकुंठपुर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित नगर मंडल की बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय ने 21 बूथ एवं 6 शक्ति केंद्र से आये कार्यकर्ताओ की परिचयात्मक एवं कामकाज के सम्बंध में बैठक ली। साथ मे  भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जी, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे कोरबा का लोकसभा उम्मीदवार बनाकर भेजा है लेकिन इस चुनाव में लोकसभा क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं में एक प्रत्याशी के रूप में काम कर रहे है। मैं जहां-जहां जा रही हूं वहां कार्यकर्ताओं के बीच का उत्साह देखकर लग रहा है कि निश्चित रूप से लोकसभा में कमल करने जा रहा है।

सुश्री पांडेय ने कहा कि विगत 5 साल कोरबा लोकसभा ने ऐसे सांसद को देखा है जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर नजर नहीं डाली। आज हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो जनता स्वयं कांग्रेस की संसद को ।कार्यकाल में लापता बता रही है, उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख दुख भी नहीं बांटा। हमेशा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का सदन में विरोध करती रही।

पांडेय ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि यहां के जनता के उम्मीदों पर खरा उतरू। आपको पूर्ण विश्वास दिलाना चाहती हूं कि अगले कार्यकाल में आपका सांसद आपके लोकसभा क्षेत्र में रहकर आपकी समस्याओं को सुनकर केवल और केवल विकास के लिए काम करेगी।

इस दौरान विनोद साहू, जिला उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, लक्ष्मण राजवाड़े, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हितेष प्रताप सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुंवर साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवती राजवाडे, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह, सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular