Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: आबकारी विभाग ने 113 प्रकरणों में जप्त की 664 लीटर शराब

              KORBA: आबकारी विभाग ने 113 प्रकरणों में जप्त की 664 लीटर शराब

              कोरबा (BCC NEWS 24): लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा आचार संहिता एवं होली पर्व की अवधि के दौरान 113 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त प्रकरणों में 664 लीटर शराब एवं 5715 किलो शराब बनाने का लाहन जप्त किया गया है। सामग्री का कुल बाजार मूल्य तीन लाख रूपए अनुमानित है। आबकारी विभाग द्वारा कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर, कोरबा क्षेत्र के लालघाट, उरगा अंतर्गत कलमीभाठा, हरदीबाजार अंतर्गत छिंदपुर व बिरदा में कार्यवाही की गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इस दौरान अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। नियंत्रण कक्ष में मोबाइल नंबर 92445-17388 व टोल फ्री नंबर 14405 पर शराब बनाने, बेचने या तस्करी की सूचना दिया जा सकता है। गठित टीम द्वारा त्वरित छापा मारकर अवैध शराब व गांजा जप्त किया गया जा रहा है।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular