Tuesday, December 30, 2025

              कोरबा: किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला… चिल्लाते हुए 2 किमी तक भागा और तालाब में कूदकर बचाई अपनी जान

              घायल बुधराम सिह कंवर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

              कोरबा: जिले में सुबह 9 बजे खेत पर काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। किसान चीखते हुए दो किमी तक भागा और तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बचाने आए तीन लोगों पर भी मधुमक्खियों ने अटैक किया। घटना ​​​​​​​रजगामार चौकी क्षेत्र के दरगा गांव की है।

              जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 74 वर्षीय बुधराम सिह कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। किसान को ग्रामीणों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। चौकी पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

              बताया जा रहा है कि किसान खेत में काम कर रहा था। तभी पास के पेड़ में मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने चोंच मार दिया। इसीलिए वो हमला करने लगे। इस दौरान घायल बुधराम तालाब में आधा घंटे तक डूबा रहा। जब मधुमक्खी भागे, तब वो बाहर निकला ​​​​​​।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              Related Articles

                              Popular Categories