कोरबा (BCC NEWS 24): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 की स्थिति में कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर, क्रमांक- 21 कोरबा, क्रमांक- 22 कटघोरा, क्रमांक- 23 पाली तानाखार के सभी मतदान केन्द्रों, जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में तथा निर्दिष्ट स्थानों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे किया गया है।
(Bureau Chief, Korba)