Saturday, June 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से मचा...

कोरबा: रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से मचा हडकंप, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

कोरबा: जिले में रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में स्थित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

घटना के समय अस्पताल में 10 से 12 मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। कई मरीज नवजात शिशुओं को लेकर बाहर भागे। स्टाफ नर्स ने सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

कई मरीज नवजात शिशुओं को लेकर बाहर भागे।

कई मरीज नवजात शिशुओं को लेकर बाहर भागे।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. केसरी ने बताया कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी आग।

अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी आग।

सभी मरीजों को बाहर निकाला गया

एक मरीज के परिजन सुनीता कंवर ने बताया कि उनकी बेटी का प्रसव हुआ था। अस्पताल से धुआं निकलता देख राहगीरों ने सूचना दी। इसके बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular