Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बुधवारी बाजार में लगी आग,...

कोरबा : सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बुधवारी बाजार में लगी आग, दुकान बंद कर घर गया, समोसे के ठेले में अचानक फटा सिलेंडर

KORBA: कोरबा के बुधवारी बाजार में रविवार रात एक सिलेंडर में ब्लास्ट होने से कई दुकानों में आग लग गई। इस हादसे में कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, बुधवारी बाजार में रविवार रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि बाजार में मौजूद समोसे के ठेले में रखे हुए सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद आग का फैलाव होने लगा। आग लगते ही एक के बाद एक कई दुकानें आग की चपेट में आ गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

दुकान बंद कर घर गया, अचानक फटा सिलेंडर

स्थानीय भगवत प्रसाद राठौर ने बताया कि शंकर होटल वाला समोसा भजिया का दुकान लगता है, जो रात के वक्त दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया और आसपास दो दुकानों में आग लग गई।

आग को बुझाते-बुझाते रात के 12 बजे

इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस और दमकल वाहन को दिए गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात करीब 10 बजे आग लगने के बाद आग को बुझाते-बुझाते 12 बज गए। इस घटना में कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। काफी सारा सामान जलकर खाक हो गया है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular