Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : सिटी मॉल के सामने मकान में लगी आग, कमरे में...

              कोरबा : सिटी मॉल के सामने मकान में लगी आग, कमरे में भरा धुआं तो खुली आंख, 2 घंटे बाद आग पर पाया काबू

              KORBA: कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड इलाके में सिटी मॉल के सामने एक मकान में भीषण आग लग गई। यह घटना आज शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास की है। कमरे में धुआं भरने से किराएदारों की आंख खुली तो आग लगने का पता चला। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

              जानकारी के अनुसार, पावर हाउस रोड स्थित एसएस प्लाजा के सामने स्थित विवेक डेंटल क्लिनिक और सेंट्रल बैंक के पीछे हिस्से मकान में अचानक भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस दौरान मकान में किराएदार लोग सोए हुए थे। इसी बीच ऊपरी तल के एक मकान से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में आपाधापी मच गई।

              धुआं भरा तो खुली आंख

              किराएदार जावेद अख्तर ने बताया कि वे लोग सो रहे थे। अचानक सुबह-सुबह रूम में धुआं भर गया, तब उनकी आंख खुली। तो देखा किचन से आग की लपटें आ रही थी जिसे देखते हुए तुरंत मकान के बाहर निकले और कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई।

              ऊपरी तल में लगे आग पर काबू पाने में आई दिक्कत

              आसपास के लोग जब तक आग को बुझाने का प्रयास करते आग पूरे मकान में फैल चुकी थी। आनन-फानन में कंट्रोल रूम पुलिस और होमगार्ड के दमकल को सूचना दी गई। होमगार्ड और CSEB की दमकल वाहन मौके पर पहुंची। मकान के ऊपरी तल में लगे आग पर काबू पाने के लिए वहां तक पहुंचने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतें हुई।

              सिटी मॉल के गेट की ओर से ले गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

              दरअसल, मकान के अंदर पिछले हिस्से पर आग की लपटें आ रही थी और वहां तक पहुंचने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं था। लिहाजा सिटी मॉल के गेट की ओर से दमकल की गाड़ी को ले जाना पड़ा और मकान के दरवाजा को तोड़ना पड़ा। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग से बचे सामानों को बाहर निकाला गया।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular