Friday, November 21, 2025

              कोरबा: कार में आग लगने से हड़कंप, वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

              कोरबा: जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कटघोरा मुख्य मार्ग पर एक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना वेल्डिंग के काम के दौरान हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

              जानकारी के अनुसार, शब्बीर खान अयोध्यापुरी कटघोरा मुख्य मार्ग पर पिछले कुछ सालों से गैरेज का संचालन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह गैरेज खुलने के बाद कर्मचारी एक कार की मरम्मत कर रहे थे। दो कर्मचारी कार की वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी अचानक कार की पेट्रोल टंकी में आग लग गई।

              देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। गैरेज में मौजूद चार-पांच कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएसईबी के दमकल वाहन को सूचना दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

              पेट्रोल टंकी में लीकेज

              हालांकि, तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। दुकान संचालक के मुताबिक, कार की पेट्रोल टंकी में लीकेज था। वेल्डिंग का काम चल रहा था और चिंगारी पेट्रोल टंकी तक पहुंचने के कारण यह आगजनी की घटना हुई।

              सीएसईबी दमकल कर्मी जीतू पलरिया ने इस घटना को दुकान संचालक की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि काम शुरू करने से पहले जांच करनी चाहिए थी। यदि पेट्रोल टंकी फट जाती, तो यह एक बड़ी घटना हो सकती थी और कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।

              फायर सेफ्टी के उपकरण उपलब्ध नहीं थे

              दमकल कर्मी ने यह भी बताया कि दुकानदारों और व्यवसायियों को आगजनी से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई तरह की लापरवाही सामने आ रही हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं घट रही हैं। जिस दुकान में आग लगी, वहां फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं थे, जिससे तुरंत आग पर काबू पाया जा सकता था।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories