Monday, March 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार, उल्टी...

कोरबा: एक ही परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार, उल्टी और चक्कर आने के बाद सभी अस्पताल में भर्ती, गलती से मरी हुई छिपकली वाला पानी पीने से हुए बीमार

कोरबा: जिले के बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव में एक परिवार के चार सदस्य फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार रात की है। प्यारेलाल (50), उनकी पत्नी कलाबाई (48), बेटी दिल बाई (32) और दामाद रथराम (35) ने एक साथ खाना खाया। खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को उल्टी और चक्कर आने लगे।

जब परिवार ने पानी की टंकी की जांच की तो उसमें एक मृत छिपकली मिली। प्यारेलाल की एक बेटी ने न खाना खाया और न ही पानी पिया, इसलिए वह सुरक्षित रही।

परिवार के सदस्यों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्यारेलाल ने बताया कि सबसे पहले उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी। फिर दामाद और बाद में उनकी भी हालत खराब हो गई। पानी की टंकी अंधेरे में रखी थी। संभवतः छिपकली पहले से ही टंकी में गिरी हुई थी, जो किसी की नजर में नहीं आई।

परिवार में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों को सूचना दी गई। एंबुलेंस से सभी को तुरंत कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पानी की टंकी में एक मृत छिपकली मिली, आशंका है कि उसी वजह से सभी की तबीयत बिगड़ी।

पानी की टंकी में एक मृत छिपकली मिली, आशंका है कि उसी वजह से सभी की तबीयत बिगड़ी।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular