Tuesday, September 16, 2025

KORBA : तुलसीनगर में नि:शुल्क पाइल्स कैंप का हुआ आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): सामुदायिक भवन तुलसी नगर कोरबा में 29 मार्च को प्रात: 10 से 2 बजे तक नि:शुल्क शासकीय पाइल्स कैंप का आयोजन किया गया। जनपदीय वरिष्ठ नागरिक संघ के सौजन्य से आयोजित उक्त कैंप में सैकड़ों मरीजों ने नि:शुल्क उपचार का लाभ प्राप्त किया। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए एम.एस. (आयु. जनरल सर्जरी) एवं गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन मिश्रा ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ. उदय शर्मा के निर्देशन में आयोजित उक्त शिविर में समस्त गुदा रोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि लगभग 221 लोगों ने शिविर में पहुंचकर गुदा की जांच (प्रोक्टोस्कोपी) कराई। विदित रहे कि प्रत्येक शनिवार को कोरबा के अलग-अलग स्थानों पर पाइल्स कैंप का आयोजन डॉ. उदय शर्मा (जिला आयुष अधिकारी) के दिशा-निर्देश व डॉ. पवन मिश्रा एम.एस. (आयु. जनरल सर्जरी) एनोरेक्टल सर्जन के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन मिश्रा ने आगे बताया कि हमारा लक्ष्य लोगों में पाइल्स के प्रति जागरूकता लाने के साथ साथ ही एनोरेक्टल कैंसर का भी शीघ्र पता लगाकर उसका त्वरित निदान करना है। उन्होंने अपील की है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में यदि बिना किसी कारण के एनीमिया, गुदा से खून आना, वजन कम होना, अचानक कब्ज होना जैसे लक्षण प्रकट हों तो गुदा कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसे छिपाएं नहीं, उचित उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में आयुष विंग कमरा नं. 135 में प्रत्येक बुधवार एवं पॉलीक्लिनिक डिंगापुर में हर सोमवार को गुदा की जांच कराई जा सकती है। जिला आयुष अधिकारी कोरबा डॉ. उदय शर्मा ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीज अपनी परेशानी खुल कर बताएं एवं उचित परामर्श के साथ त्वरित निदान पाएं। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    रायपुर : नियद नेल्ला नार सुदूर गांवों के लिए सौगात

                                    नम्बी गांव में अब हर घर तक पहुंचा शुद्ध...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories