Tuesday, July 8, 2025

कोरबा: माजदा वाहन के कंटेनर से 1 करोड़ का गांजा जब्त, चेकिंग में भूरे रंग के टेप में लिपटे मिले कई पैकेट, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

कोरबा: जिले के कटघोरा में एक माजदा वाहन के कंटेनर से करीब 500 किलो गांजा जब्त किया है। इस गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

कोरबा जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही थी खेप, पुलिस ने की घेराबंदी

कटघोरा पुलिस को सूचना मिली कि एक माजदा वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजे की तस्करी की जा रही थी।

चेकिंग में भूरे रंग के टेप में लिपटे कई बड़े पैकेट मिले

वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर के अंदर भूरे रंग के टेप में लिपटे कई बड़े पैकेट मिले। जब इन पैकेटों को खोला गया तो उनमें से गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पूरे 500 किलो गांजे की तस्करी की जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

अंतरराज्यीय गिरोह के तार जुड़े होने की आशंका

पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हिस्सा है, जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करता है।

ड्राइवर ने अभी तक किसी का नाम बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है।

पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

फिलहाल, पुलिस ने जब्त गांजे की सही मात्रा और उसकी कीमत का आकलन करने के लिए जांच जारी रखी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगले 24 घंटे में इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।


                              Hot this week

                              रायपुर : विशेष लेख : बस्तर में फैल रहा है अब विकास का उजियारा

                              रायपुर (छगन लोन्हारे उप संचालक, जनसम्पर्क): छत्तीसगढ़, जो अपनी समृद्ध...

                              रायपुर : छात्र-छात्राओं की अनोखी पहल ने एक दिन में जुटाए 844 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक

                              रायपुर: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर...

                              रायपुर : सुदूर वनांचल के स्कूल हुए गुलजार

                              छात्रों को मिल रही विषय विशेषज्ञों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षारायपुर:...

                              रायपुर : आदिवासी अंचलों में बेटियों के सशक्तिकरण की नई इबारत

                              धरती आबा संतृप्ति शिविर के माध्यम से 350 बालिकाओं...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img