कोरबा: जिले के पाम मॉल के बाहर एक युवती ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी। इसका CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती अपने साथी के साथ सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनके साथ मारपीट कर रही है। मामला CSEB चौकी क्षेत्र का है।
युवती अपने दोस्त के साथ स्कूटी से टीपी नगर स्थित पाम मॉल आई थी। इस दौरान पार्किंग को लेकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। मौके पर राहगीरों और पाम मॉल में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के वक्त मौजूद लोग।
युवती ने गार्ड को जड़ा थप्पड़
विवाद के बीच युवती ने एक गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया और उससे मारपीट करने लगी। उसने ड्यूटी पर तैनात गार्ड से अभद्रता की। युवती ने मामले की शिकायत CSEB चौकी पुलिस से की, लेकिन जब पुलिस ने CCTV फुटेज निकलवाए, तब सच्चाई सामने आ गई।
पाम मॉल में हुआ हंगामा, मारपीट की घटना आई सामने।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
फुटेज देखकर साफ हो गया कि बदसलूकी सुरक्षाकर्मियों ने नहीं, बल्कि युवती ने शुरू की थी। युवती ने ही गार्ड के साथ मारपीट भी की थी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने दोनों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।