Friday, November 14, 2025

              कोरबा: शादी से पहले युवती हुई गर्भवती…. मंगेतर ने गोली खिला कर कराया गर्भपात, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया भर्ती

              गर्भपात कराने से युवती की बिगड़ी तबीयत।

              KORBA: कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 साल की एक युवती शादी से पहले ही गर्भवती हो गई। समाज के डर से इस बात को छिपाने के लिए परिजनों ने उसका गर्भपात करा दिया। युवती की सेहत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हॉस्पिटल से मिले मेमू के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

              बताया जा रहा है कि युवती को गर्भपात कराने की दवा उसके ही मंगेतर ने ला कर दिया था। जानकारी के अनुसार दोनों की सगाई हो चुकी है। सगाई के बाद मंगेतर का युवती के घर आना-जाना लगा रहता था। इस बीच दोनों के बीच संबंध बन गए और युवती का गर्भ ठहर गया। इस बात की जानकारी होते ही दोनों ही परिवार के बीच हड़कंप मच गया।

              युवती को गर्भपात कराने की दवा उसके ही मंगेतर ने ला कर दिया था।

              युवती को गर्भपात कराने की दवा उसके ही मंगेतर ने ला कर दिया था।

              युवती के मंगेतर ने दी गर्भपात की दवा

              शादी से पहले यह बात किसी को पता न चले इस कारण दोनों परिवारों के रजामंदी से युवती का गर्भपात कराने का निर्णय लिया गया। युवती के मंगेतर ने ही उसे गर्भपात की दवा लाकर दी। दवा का सेवन करने के बाद युवती की सेहत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

              जिला अस्पताल कोरबा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              जिला अस्पताल कोरबा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              जिला अस्पताल कोरबा सिविल लाइन चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि युवती का बयान दर्ज किया गया है। युवती ने बताया कि गांव में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। मामला बिगड़ने पर दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन युवती गर्भवती हो गई थी। युवक ने युवती को गर्भपात कराने गोली खिला दी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी। फिलहाल इलाज जारी है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिल हुआ शून्य

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                              रायपुर : जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जीवनशैली 

                              मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजलअब नल...

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              Related Articles

                              Popular Categories