Wednesday, October 22, 2025

कोरबा: सोने-चांदी के जेवरात व रकम चोरी… पीछे के रास्ते से घर में घुसे चोर, कमरे का ताला तोड़ ले गए पेटी

KORBA: कोरबा में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने घर से लगभग 2 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित 20 हजार नगदी रकम पार कर दिया। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो घर के कमरे का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। पाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

दरअसल, पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है। 29 वर्षीय अश्वनी पटेल और उनका परिवार बीती रात खाना खाने के बाद सो गए। देर रात को अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया। जिस कमरे में सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे, उस कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी सहित सोने-चांदी और नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गए।

देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया था।

देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया था।

जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई

प्रार्थी अश्वनी पटेल की मानें तो सुबह नींद खुलने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। इसके बाद तुरंत चोरी होने की सूचना पाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड सुनील गुप्ता और खोजी डॉग की मदद ली। इस दौरान चोरी हुए पेटी घर के पीछे के बाउंड्रीबॉल परिसर से बरामद हुए। लेकिन पेटी में रखे जेवर व रकम गायब थे।

कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी सहित सोने-चांदी और नगदी रकम चोरी कर ले गए।

कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी सहित सोने-चांदी और नगदी रकम चोरी कर ले गए।

पाली थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच छानबीन करने लगे, लेकिन पुलिस को चोरों को संबंध में कुछ खास सुराग नहीं मिल पाया। पाली पुलिस प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में सुनी आम जनता की समस्याएं

                                    आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशरायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories