Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामों में मनाया गया सुशासन...

कोरबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामों में मनाया गया सुशासन दिवस…

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर पांचों के विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में आज सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का आगमन हुआ जिसका ग्रामवासियांे ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया। प्रचार प्रसार वैन में एलईडी के माध्यम से केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवासियो को चलचित्र से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियो द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए गए। योजनाओं से वंचित हितग्राहियों की मांग पर मौके पर ही आवेदन लिए गए तथा पंजीयन किया गया। ग्राम पंचायत दोंदरो, नवापारा, चैनपुर, दर्री, अमलडीहा, पंडरीपानी आदि ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संबंधित ग्रामों के सरपंच, पंच, स्थानीय जनपद सदस्य, सचिव, ग्रामीणजन, स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular