Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: कोल डस्ट से मालगाड़ी डिरेल… एक डिब्बे के चारों पहिए पटरी से उतरे, 4.30 घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा चालू हुआ लाइन

कोरबा: जिले में SECL के जूनाडीह साइडिंग में रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे के बाद कोयला परिवहन कई घंटे बाधित रहा। जिससे रेलवे और एसईसीएल को काफी नुकसान हुआ है।

दरअसल, सोमवार की सुबह 5 बजे जूनाडीह साइडिंग में मालगाड़ी संख्या N बॉक्स E के 10वें वैगन के पीछे के चारों पहिए डिरेल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एसईसीएल और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी ने मौके पर पहुंचे।

रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

रेलवे मेंटेनेंस विभाग के अलावा कोरबा रेलवे एआरएम भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। रेलवे की टीम ने 4.30 घंटे की मशक्कत के बाद सुधार कार्य पूरा किया। हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक मात्रा में कोल डस्ट जमा होना बताया जा रहा है।

ट्रैक से उतरा मालगाड़ी का पहिया।

ट्रैक से उतरा मालगाड़ी का पहिया।

यह ट्रैक SECL प्रबंधन के अंतर्गत होने के कारण घटना की पूरी जिम्मेदारी SECL प्रबंधन की है। कहीं ना कहीं एसईसीएल की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। अगर समय रहते रेलवे ट्रैक का काम करवाया जाता, तो शायद यह हादसा नहीं होती।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल

                              शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना...

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img