Friday, April 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: कोल डस्ट से मालगाड़ी डिरेल... एक डिब्बे के चारों पहिए पटरी...

कोरबा: कोल डस्ट से मालगाड़ी डिरेल… एक डिब्बे के चारों पहिए पटरी से उतरे, 4.30 घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा चालू हुआ लाइन

कोरबा: जिले में SECL के जूनाडीह साइडिंग में रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे के बाद कोयला परिवहन कई घंटे बाधित रहा। जिससे रेलवे और एसईसीएल को काफी नुकसान हुआ है।

दरअसल, सोमवार की सुबह 5 बजे जूनाडीह साइडिंग में मालगाड़ी संख्या N बॉक्स E के 10वें वैगन के पीछे के चारों पहिए डिरेल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एसईसीएल और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी ने मौके पर पहुंचे।

रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

रेलवे मेंटेनेंस विभाग के अलावा कोरबा रेलवे एआरएम भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। रेलवे की टीम ने 4.30 घंटे की मशक्कत के बाद सुधार कार्य पूरा किया। हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक मात्रा में कोल डस्ट जमा होना बताया जा रहा है।

ट्रैक से उतरा मालगाड़ी का पहिया।

ट्रैक से उतरा मालगाड़ी का पहिया।

यह ट्रैक SECL प्रबंधन के अंतर्गत होने के कारण घटना की पूरी जिम्मेदारी SECL प्रबंधन की है। कहीं ना कहीं एसईसीएल की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। अगर समय रहते रेलवे ट्रैक का काम करवाया जाता, तो शायद यह हादसा नहीं होती।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular