Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: हाईवा ने मारी टक्कर, युवक की मौत... दोस्त को छोड़कर घर...

कोरबा: हाईवा ने मारी टक्कर, युवक की मौत… दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था, रास्ते में हुआ हादसा, मौके पर ही चले गई जान

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दोस्त को छोड़ने के लिए स्टेशन गया था। वह उसे छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक हाईवा ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक जमीन पर गिरा और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

ग्राम लाटा निवासी हिमांशु जायसवाल(24) अपने साथी को छोड़ने शुक्रवार को कोरबा स्टेशन गया था। वो वहां से दोपहर को करीब 12.30 के आस-पास वापस बाइक से अपने घर जा रहा था। बताया गया कि अभी वह बाईपास मार्ग पर पहुंचा था। तभी सामने से आए हाईवा ने उसे कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई है।

आस-पास के लोग और परिजन हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थे।

आस-पास के लोग और परिजन हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थे।

हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। हाईवा चालक को गाड़ी से नीचे उतार दिया गया। पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चालक को हिरासत में लिया गया। हाईवा को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई थी। खबर मिलने पर पुलिस की टीम और परिजन मौके पर पहुंची थी। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इधर, हिमांशु के नाना मदन जायसवाल ने बताया,कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां अंधा मोड़ है। जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं लोग चाहत हैं,कि सड़क का चैड़ीकरण किया जाए ताकी भविष्य में होने वाले हादसों की आशंका को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular