Thursday, May 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : 27 और 28 अप्रैल को कोरबा में होम वोटिंग, पहले...

KORBA : 27 और 28 अप्रैल को कोरबा में होम वोटिंग, पहले दिन कोरबा, रामपुर में कराया गया मतदान, दूसरे दिन कटघोरा; पाली तानाखार में वोटिंग

कोरबा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोरबा जिले में होम वोटिंग की प्रकिया 27 और 28 अप्रैल को की जा रही है। 27 अप्रैल को विधानसभा कोरबा और रामपुर में मतदान अधिकारियों ने होम वोटिंग कराई। 28 अप्रैल को विधानसभा कटघोरा और पाली तानाखार में अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को होम वोटिंग कराई जाएगी।

कोरबा के लिए 4 दल और रामपुर के लिए 5 दल का गठन किया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक मुकेश कुमार की मौजूदगी में कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव में शामिल अभ्यर्थियों का लेखा मिलान किया गया।

व्यय प्रेक्षक कुमार ने लेखा टीम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव से जुड़े खर्च का विवरण अंकित करें। लेखा मिलान के दौरान संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे, कोषालय अधिकारी पीआर महादेवा समेत सहायक व्यय लेखा टीम के अधिकारी मौजूद रहे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular