Tuesday, January 14, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छेरछेरा के दिन भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2...

              कोरबा: छेरछेरा के दिन भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को रौंदा, एक युवक की मौत

              कोरबा: जिले में छेरछेरा के दिन सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वही दूसरा घायल है। दोनों दोस्त त्योहार के लिए चिकन और राशन लेने जा रहे थे तभी हादसा हो गया।

              घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बोतली की है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही युवक अनु सिंह राठिया (24) की सगाई हुई थी और अगले महीने शादी होने वाली थी।

              कोरबा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 24 वर्षीय अनु सिंह राठिया की मौत हो गई।

              कोरबा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 24 वर्षीय अनु सिंह राठिया की मौत हो गई।

              इलाज के दौरान तोड़ा दम

              पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं उसका दोस्त घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

              बिना नंबर प्लेट का था ट्रैक्टर

              करतला थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे में शामिल ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट का था और चालक ने पूछताछ में बताया कि इसे खरीदे हुए 5 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है।

              गंभीर रूप से घायल अनु सिंह को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

              गंभीर रूप से घायल अनु सिंह को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

              मृतक युवक की अगले माह शादी थी

              मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि अनु घर की खेती-किसानी का काम देखता था। कुछ महीने पहले ही मदनपुर गांव में उसकी सगाई हुई थी और अगले माह शादी होने वाली थी। इससे पहले घर में मातम का माहौल है।

              जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular