- कोरबा में पत्नी ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया, गर्लफ्रेंड को घुमाने चौपाटी आया हुआ था।
KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया तो पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी। वकील कार से अपनी प्रेमिका को घुमाने लाया था। इसी दौरान वहां उसकी पत्नी पहुंच गई। दोनों के बीच कहासुनी और बहस इतनी बढ़ गई कि पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
ये देख वहां मौजूद लोगों ने पति और प्रेमिका को पीट दिया। घंटे भर चले हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
चौपाटी के बाहर कार के अंदर गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद था वकील।
भीड़ ने प्रेमिका को कार से बाहर निकालकर पीटा
पत्नी के चिल्लाने पर चौपाटी के लोग मौके पर एकजुट हो गए। इस दौरान गर्लफ्रेंड ने वीडियो बनाने पर एक अन्य युवती का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इससे मौके पर मौजूद भीड़ भड़क गई और महिला को बाहर खींचकर धुनाई कर दी।
पत्नी से मारपीट करने पर वहां मौजूद लोगों ने प्रेमिका और पति को पीट दिया।
पत्नी से मारपीट का लोगों ने किया विरोध
सभी महिला के साथ हुई मारपीट का विरोध करने लगे। वहीं कुछ लोग इस विवाद का वीडियो बनाते रहे। सूचना पर सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद मौजूद लोगों को हटाया गया।
साथ ही समझाइश देकर दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा। बता दें कि चौपाटी में इससे पहले भी मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटना सामने आ चुकी है।
(Bureau Chief, Korba)