Monday, September 15, 2025

कोरबा: सावन के महीने में आस्था को ठेंस… मंदिर में चोरी के बाद प्रतिमाओं को भी किया खंडित, लोगों ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग

KORBA: कोरबा में रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने पूजा घर के अंदर से सामान पार करने के साथ ही कुछ प्रतिमाओं को भी खंडित किया है। सुबह जब पूजा करने लोग पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है, जहां स्टेशन के पास मंदिर में चोरों ने धावा बोला है। श्रद्धालुओं का कहना कि यह पूजा घर काफी साल पुराना है जिसे लेकर उनकी गहरी आस्था जुड़ी हुई है।

मंदिर में चोरी और प्रतिमाओं को खंडित करने से लोगों में आक्रोश है।

लोगों ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग

आसपास के लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने लोगों की आवाजाही होने के बावजूद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। सावन के इस पवित्र महीने में इस तरह की घटना निंदनीय है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, लौटी परिवार की मुस्कान

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने विकासखंड गीदम अंतर्गत...

                                    बिलासपुर : एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन सम्पन्न

                                    बिलासपुर (BCC NEWS 24): एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 15...

                                    रायपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश स्तर पर सघन छापामार कार्यवाही

                                    एक सप्ताह में 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षणरायपुर: राज्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories