Wednesday, September 17, 2025

KORBA : उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी

कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग कोरबा, नागरिक आपूर्ति विभाग कोरबा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर के ओपन थिएटर मैदान में उपभोक्ता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस आयोजन में शासन के विभिन्न विभागों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला चिकित्सालय, खाद्य विभाग इंडियन गैस के द्वारा, आदिवासी विकास विभाग, महिला अधिवक्ता द्वारा विधिक सलाह, मध्यस्थ सुलह, आयुर्वेद विभाग, नापतोल विभाग, चौपाटी संघ परिवार द्वारा स्टाल लगाकर आम जनता को विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। उपभोक्ता दिवस के अवसर पर राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर द्वारा ई-जागृति एप का शुभारंभ किया गया वह ऑनलाइन डिजिटल समस्या और ई-फाइलिंग के संबंध में उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय एवं दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी  श्री मनजीत जांगड़े, जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री रंजन दत्ता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के खाद्य निरीक्षक पारस सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक तिवारी, जिला चिकित्सालय से डॉक्टर रात्रे, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन ठाकुर व चौपाटी संघ परिवार के अध्यक्ष कमलेश जोशी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया एवं अतिथियों ने सभा को संबोधित कर उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न विभाग द्वारा ंस्टॉल संचालन हेतु विभाग प्रमुखों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य ममता दास के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories