Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूजिव इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत… घर में मिले शव पर चोटों के निशान; परिजन को हत्या की आशंका

कोरबा: जिले के सिंचाई विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) राजेश धवनकर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। लाश घर में ही मिली है। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, साथ ही दाहिने साइड की पसली भी टूटी हुई हैं। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, घंटाघर के पास पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक- 304 में सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश धवनकर अपनी पत्नी के साथ रहते थे। दो बच्चे शहर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार को वो और उनकी पत्नी घर पर थे। शाम को पत्नी ने देखा कि वो बरामदे पर बेहोशी की हालत में गिरे पड़े हैं। उन्होंने फौरन पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया।

सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) राजेश धवनकर की संदिग्ध हालत में मौत।

सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) राजेश धवनकर की संदिग्ध हालत में मौत।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया

पड़ोसी की मदद से राजेश धवनकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। दाहिनी तरफ की पसली टूटी हुई है। सिर और सीने पर भी चोट के निशान हैं, ऐसे में हत्या की आशंका जताई गई है।

पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक- 304 में रहते थे कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर।

पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक- 304 में रहते थे कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर।

आसपास के लोगों से पूछताछ

सूचना के बाद मौके पर सीएसपी भूषण एक्का, सिटी कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू मौके पर पहुंचे। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा, लेकिन मामला संदिग्ध है। मृतक की पत्नी और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची।

हफ्ते भर पहले शराब को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद

शुरुआती जांच में पता चला है कि हफ्ते भर पहले पड़ोसी के साथ कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर का शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। राजेश को शराब पीने की बुरी लत थी। पड़ोसी का कहना था कि शराब पीकर वो आए दिन हंगामा करते हैं। इसे लेकर पड़ोसी ने इंजीनियर के खिलाफ मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। वहीं अगर ये हत्या है, तो घर में मौजूद पत्नी को इस बात का पता कैसे नहीं चला, इन सभी बिंदुओं पर फिलहाल जांच जारी है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img