कोरबा (BCC NEWS 24): इन दिनों पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल पारिवारिक कार्य से उत्तराखंड के प्रवास पर हैं। आज वे हरिद्वार पहुंचे और पवित्र गंगा स्नान करने के बाद ख्यातिलब्ध निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी का आश्रम पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया।
भवतारिणी माँ गंगा मैय्या का अर्ध्य देकर कोरबा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी के आश्रम में कुछ समय का प्रवास भी रहा और महामंडेश्वर से आवश्यक चर्चाएं भी हुई। महामंडेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री अग्रवाल काफी अभिभूत हुए। उनके साथ गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास महंत सहित रायपुर के कांग्रेस नेता एवं समर्थक उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)