Friday, November 14, 2025

              KORBA: किसान की बेटी को अगवा कर मांगी 15 लाख फिरौती… कोरबा में सहेली के घर जाने 14 दिन पहले निकली थी युवती, फिर नहीं लौटी

              युवती को अगवा कर अपहरणकर्ता ने की फिरौती की मांग।

              KORBA: कोरबा के बांगो क्षेत्र से एक किसान की 28 साल की बेटी को अगवा कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने युवती को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। किसान की बेटी 14 दिन से लापता है, लेकिन पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी दर्ज की थी। बुधवार को एसपी से मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।

              ग्राम पंचायत लेपरा के आश्रित ग्राम चुनभट्ठी में निवासी किसान ने बताया कि वे काफी गरीब हैं। उसकी बेटी सिलाई का काम करना चाहती है। इसके लिए वो कोरबा में रहने वाली अपनी सहेली के पास 3-4 बार जा चुकी थी। 28 सितंबर की सुबह भी कोरबा के लिए रवाना हुई, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटी।

              ASP अभिषेक वर्मा ने बताया कि बांगो थाने में अपहरण का जुर्म दर्ज किया गया है।

              ASP अभिषेक वर्मा ने बताया कि बांगो थाने में अपहरण का जुर्म दर्ज किया गया है।

              बेटी के मोबाइल से आया किडनैपर्स का कॉल

              पिता ने बताया कि बेटी के घर नहीं लौटने पर उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसे ढूंढा, लेकिन नहीं मिली। अगले दिन 29 सितंबर को बेटी के मोबाइल से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बेटी को किडनैप करने की बात कही और 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ता ने रकम नहीं देने पर बेटी का कत्ल कर शव घर भेजने की धमकी भी दी।

              पीड़ित माता-पिता पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत की।

              पीड़ित माता-पिता पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत की।

              रिश्तेदारों और ग्रामीणों से मांगी जा रही फिरौती

              पिता ने बताया कि 30 सितंबर को उसने बांगो थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने अपहरण के बजाय गुमशुदगी का केस दर्ज किया। वे लगातार थाने का चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सुस्त बनी रही। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि अपहरणकर्ता युवती के पिता के साथ ही उसके रिश्तेदारों और ग्रामीणों से संपर्क कर भी फिरौती की मांग कर रहा है।

              ASP बोले- युवती सहेली के पास गई, फिर सुराग नहीं

              ASP अभिषेक वर्मा ने बताया कि बांगो थाने में अपहरण का जुर्म दर्ज किया गया। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि युवती की सहेली से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि युवती आई तो थी, लेकिन उसके बाद उसके घर से चली गई थी। उसे इससे ज्यादा कुछ भी नहीं पता है।


                              Hot this week

                              रायपुर : बरमकेला क्षेत्र में 120 क्विंटल अवैध धान जब्त 

                              माधोपाली में दो व्यापारियों पर कार्रवाईरायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ....

                              रायपुर : पशु-पक्षी जीवन का आधार, किसान पशुपालन कर बढ़ाएं अपनी कमाई – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का किया अवलोकनपशु...

                              रायपुर : प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर तैयारियां पूरी

                              मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में किसानों को...

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिल हुआ शून्य

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में...

                              Related Articles

                              Popular Categories