Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : कोरबा भाजपाइयों ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती,...

KORBA : कोरबा भाजपाइयों ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित…

कोरबा (BCC NEWS 24): कोसाबाडी मंडल द्वारा महान देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के अगुवा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस मनाया गया ।जन्म दिवस के अवसर पर कोरबा निहारिका सुभाष चौक स्थित प्रतिमा पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात भाजपा के नेताओं के  द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे और उनके द्वारा जो सेना का गठन किया गया था वह केवल भारत नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप में उनका प्रभाव था आज ऐसे महान देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने आप को काफी गौरव महसूस कर रहे है।

आज के श्रद्धा सुमन अर्पण में जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, श्री राजेंद्र अग्रवाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष जिलामहामंत्री पूर्व पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष डॉ.राजेश राठौर, श्री प्रकाश अग्रवाल मण्डल प्रभारी, श्री दिनेश वैष्णो, रंजू यादव, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, सरजू अजय, राहुल, अजय विश्वकर्मा, लक्ष्मण श्रीवास श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा श्रीमती हार बाई यादव, श्रीमती, निर्मला चक्रधारी श्रीमती प्रीति चौहान श्रीमती प्रीति श्रीमती स्वाति कश्यप श्रीमती ममता यादव श्रीमती कृष्णा राठौर श्रीमती मीरा सोनी श्री नारायण दास महंत श्री पंकज देवांगन श्री मदन गोपाल साहू श्री गिरधारी साहू श्री अजय गोंड श्री संजीव शर्मा शिव चंदेल श्री गोप लाल राठिया श्री दीनू वैष्णो श्री सुभाष राठौड़ राजवाड़े जी श्री कृपाल कंवर अग्रवाल जी श्री आशीष पालीवाल श्री अमित पटेल रामकुमार साहू श्री एमएल राठौड़ श्री सीताराम राठौर श्री गुलजार सिंह श्री यासीन खान श्री मिलाप बारेठ , श्री शिव चंदेल,श्री बिहारी रजक श्री जे पी हलवाई सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्य उपस्थित रहे l 


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular