Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: रामकृष्ण केयर हास्पिटल से कोरबा का युवक हुआ लापता, कंधे पर...

              KORBA: रामकृष्ण केयर हास्पिटल से कोरबा का युवक हुआ लापता, कंधे पर बैग लटकाए बाहर जाते CCTV कैमरे में कैद, तलाश जारी

              कोरबा: रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर पचपेड़ी नाका में इलाज कराने गया कोरबा का एक युवक बिना बताए कहीं लापता हो गया। पिता ने उसके गुम होने की सूचना दर्ज करा दी है। एमआइजी 99 आरपी नगर फेस दो निवासी सुदीप गांगुली ने पुलिस को बताया कि पुत्र रिदीप गांगुली को इलाज के लिए रूटीन चेकअप हेतु रामकृष्ण केयर हास्पिटल पांच जुलाई को लेकर गए हुए थे। रिदीप को न्यूरो संबंधी कोई तकलीफ थी, इलाज में बाद वह ठीक हो गया। लेकिन रुटीन चेकअप के लिए रामकृष्ण केयर हास्पिटल गए थे। यहां से दोपहर लगभग एक बजे रिदीप बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। जब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, तो वह कंधे पर बैग लटकाए जाता हुआ नजर आ रहा है।सुदीप ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद रिदीप के गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराई। पुलिस गुमशुदगी का प्रकरण कायम कर रिदीप की तलाश कर रही है। उसके परिजन अभी रायपुर में ही मौजूद हैं।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular