Sunday, January 11, 2026

              कोरबा: मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या की, घर पर अचेत अवस्था में मिला, खाट के नीचे मिली शीशी

              कोरबा: जिले में एक मजदूर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मजदूर घर पर अचेत अवस्था में मिला। जब परिजन उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के सरबुंदिया गांव की है।

              मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुखी राम केवट के रूप में हुई है। वह गांव में ही ईंट भट्ठे में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार शाम को वह रोज की तरह काम से घर लौटा और अपने कमरे में सो गया।

              खाट के नीचे मिली शीशी

              बेटे राहुल केवट ने बताया कि वह टेंट हाउस में मजदूरी करता है। रात में घर पहुंचने पर उसे लगा कि उसके पिता शराब के नशे में सो रहे होंगे। उसकी मां भी गांव से लगे हाट बाजार गई हुई थी। मां के वापस लौटने और खाना बनने के बाद जब वह मुखी राम को उठाने गईं, तो खाट के नीचे एक सीसी (शीशी) पड़ी मिली।

              मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए थे परिजन

              उठाने पर भी जब वह बिस्तर से नहीं उठे, तो अनहोनी की आशंका हुई। परिजन उन्हें तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।कमरे की जांच के दौरान एक प्लास्टिक की थैली में ‘सुहागा नमक’ नामक पदार्थ मिला, जिससे जहर सेवन की आशंका जताई जा रही है।

              पीएम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

              जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मृतक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का किया शुभारंभ

                              युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान का आह्वानरायपुर: राज्यपाल...

                              रायपुर : धान विक्रय की राशि से होगी घर की मरम्मत 

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित धान उपार्जन...

                              KORBA : सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में शिशु नगरी कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

                              आनंद मेला, झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories