Tuesday, October 21, 2025

KORBA : स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आयोजन अब 20 फरवरी से…

  • सभी मैच का सीधा प्रसारण, घर बैठे यू-ट्यूब पर देख सकेंगे लाइव क्रिकेट
  • प्रशासन, पुलिस, बालको एवं एनटीपीसी समेत शासकीय विभागों एवं औद्योगिक उपक्रमों की 16 टीमों के बीच होगा मुकाबला

कोरबा (BCC NEWS 24): कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा के तत्वधान में स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का शुभारंभ 20 फरवरी को शहर के घंटाघर मैदान में होगा। प्रतियोगिता के लीग मैच में कलेक्टर-11, पुलिस-11, बालको-11, एनटीपीसी-11, मेयर-11, नगर पालिक निगम-11 समेत अन्य विभाग एवं औद्योगिक उपक्रमों की कुल 16 टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 28 फरवरी 2024 को खेला जाएगा।

यू-ट्यूब पर लाइव देख सकेंगे मैच

कोरबा प्रेस क्लब द्वारा पहली बार “केपीसी लाइव स्पोर्ट्स& इवेंट” यूट्यूब के जरिए प्रतियोगिता में होने वाले प्रत्येक मैच के हर पल का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसे दर्शक घर बैठे मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।इसके लिए दिए गए लिंक https://youtu.be/1k38-4HJzos?si=hCL1nK59BtUhdtQk पर क्लिक और सब्सक्राइब करना करना होगा।

प्रतियोगिता का यह 19वां वर्ष

कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा विगत 18 वर्षो से उक्त प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन घंटाघर मैदान में हो रहा है।आयोजन का यह 19वां वर्ष है।

अधिकृत फिक्चर 18 को होगा जारी

कोरबा प्रेस क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयारी जारी है। किस टीम का मुकाबला कब और किसके साथ होगा इसके लिए फिक्चर तैयार किया जा रहा है। अधिकृत फिक्चर रविवार 18 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे जारी की जाएगी। वर्तमान में सोशल मीडिया में उक्त प्रतियोगिता के संबंध में वायरल हो रहा फिक्चर अनाधिकृत और अमान्य है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories