Sunday, April 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : 17 फरवरी से स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024...

KORBA : 17 फरवरी से स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आगाज घंटाघर में…

  • शासकीय विभागों एवं औद्योगिक उपक्रमों की कुल 16 टीम ले रही भाग

कोरबा (BCC NEWS 24): प्रेस क्लब कोरबा के तत्वधान में स्व. केशव लाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आगाज 17 फरवरी से शहर के घंटाघर मैदान में होगा। प्रतियोगिता के लीग मैच में न्यायाधीश-11, कलेक्टर-11, पुलिस-11, बालको-11, एनटीपीसी-11, मेयर-11, नगर पालिक निगम-11 समेत अन्य विभाग एवं औद्योगिक उपक्रमों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा विगत 18 वर्षो से उक्त प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन घंटाघर मैदान में हो रहा है। कोरबा प्रेस क्लब की ओर से 19वें वर्ष के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular