Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: बहुप्रतीक्षित एस.टी.पी.निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त...

KORBA: बहुप्रतीक्षित एस.टी.पी.निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त…

  • नगर निगम कोरबा व एन.टी.पी.सी. के मध्य आज सम्पन्न हुआ एम.ओ.यू.

कोरबा (BCC NEWS 24): बहुप्रतीक्षित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का मार्ग आज उस समय प्रशस्त हुआ जब आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई व एन.टी.पी.सी. के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में एस.टी.पी. निर्माण कार्य का एम.ओ.यू. सम्पन्न किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा व एन.टी.पी.सी. के मध्य सम्पन्न एम.ओ.यू. के दौरान एन.टी.पी.सी. के बिजनेस यूनिट हेड मधु एस. , हेड आफ टी.एस. आलोक पाल, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा व कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी सहित नगर निगम व एन.टी.पी.सी. के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

यहॉं उल्लेखनीय है कि शहर से प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले सीवरेज वाटर का ट्रीटमेंट कर उसे एन.टी.पी.सी. को उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना का धरातलीय स्तर पर क्रियान्वयन होने का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, आज योजना के सबसे महत्वपूर्ण भाग के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा तथा एन.टी.पी.सी. के बीच एम.ओ.यू. सम्पन्न किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई एवं एन.टी.पी.सी. की ओर से बिजनेस यूनिट हेड मधु एस. ने एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर किये। सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की इस योजना की कुल लागत 168 करोड 95 लाख रूपये है, जिसके अंतर्गत 130 करोड 17 लाख रूपये की लागत से 33 एम.एल.डी. की क्षमता वाले एस.टी.पी. का निर्माण व संबंधित कार्य तथा 38 करोड 78 लाख रूपये की लागत से 20  एम.एल.डी. की क्षमता वाले टी.टी.पी. व उनसे संबंधित कार्य किये जाएंगे। शहर के सभी बडे़ नालों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से साफ किया गया पानी टरसरी ट्रीटमेंट प्लांट(टी.टी.पी.) में पहुचाया जाएगा, तत्पश्चात निर्धारित मानक के अनुरूप वाटर का फायनल ट्रीटमेंट करके उसे एन.टी.पी.सी. को उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका उपयोग एन.टी.पी.सी. अपने प्लांट व कूलिंग सिस्टम आदि के  लिये

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular