Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: लोकसभा निर्वाचन 2024 : शतप्रतिशत मतदान हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित,...

KORBA: लोकसभा निर्वाचन 2024 : शतप्रतिशत मतदान हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित, मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने करें जागरूक – आयुक्त

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला चेम्बर आफ कामर्स की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग का किया आग्रह

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उनके सक्रिय सहयोग का आग्रह किया तथा कहा कि शत प्रतिशत मतदान हेतु आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान अवश्य करें, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने में आप अपना सहयोग दें।

यहॉं उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है तथा कम मतदान वाले क्षेत्रों में फोकस करते हुए विशेष कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों, सदस्यों व व्यवसायीबंधुओं की बैठक लेकर उनसे आग्रह किया कि वे मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक करने की दिशा में अपना सक्रिय सहयोग देवें। उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस के दिन मतदान हेतु दो घंटे का अवकाश देने तथा उन्हें अनिवार्य रूप से सपरिवार मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उनके कर्मचारियों को मतदाता स्लिप बी.एल.ओ. द्वारा प्रदान कर दी गई है या नहीं, इसकी जानकारी ले, यदि मतदान स्लिप अभी नहीं मिली, तो बी.एल.ओ. से संपर्क कर स्लिप दिलवाएं, इसके साथ ही अपने प्रतिष्ठानों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के अन्य कार्यक्रम आयोजित करें। जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री योगेश जैन ने इस मौके पर कहा कि चूंकि मतदान दिवस के दिन मंगलवार की तिथि है अतः उस दिन अधिकांश बाजार व दुकान बंद रहेंगे तथा निश्चित रूप से इस बार मतदान का प्रतिशत बढे़गा। बैठक के अंत में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों को मतदाता शपथ भी ग्रहण कराई

मतदान करने वाले मतदाता को डिस्कांउट

उपस्थित व्यवसायीबंधुओं ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सामग्रियों पर छूट दिए जाने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित छ.ग.चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल ने मतदान करने के बाद पहुंचने वाले ग्राहकों को सूरज मेगामार्ट निहारिका में सभी सामानों पर 05 प्रतिशत की छूट दिए जाने एवं नरेश ब्रदर्श दर्री रोड कोरबा आल पंतजलि प्रोडक्ट पर क्रमशः 07, 08 एवं 09 प्रतिशत की छूट दिए जाने की घोषणा की।

विभिन्न संगठन देंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग

बैठक के दौरान चेम्बर के  पदाधिकारियों ने कहा कि हम विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से चर्चा कर मतदाता जागरूकता  कार्यक्रम में उनके सहयोग पर चर्चा करेंगे तथा इन संगठनों के माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे, वहीं छ.ग.चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल ने कहा कि हमारे संगठन का एक नारा है ’’ पहले मतदान-फिर दुकान ’’ और हमारा संगठन इसी नारे के अनुरूप कार्य कर रहा है।

पेपर हाकर घर-घर में मतदान हेतु करेंगे प्रेरित

इस अवसर पर हाकर संघ के अध्यक्ष श्री विनोद सिन्हा ने कहा कि घर घर जाकर समाचार पत्रों का वितरण करने वाले हमारे हाकर भाई घर-घर में मतदान हेतु जागरूक करने का कार्य करेंगे तथा मतदाताओं से अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने का आग्रह करेंगे। बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, छ.ग.चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल, चेम्बर उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा, हरिभाई पटेल, पूर्व चेम्बर अध्यक्ष एम.डी.माखीजा, अतुल जैन, मुकेश जैन, आर.पी.तिवारी, अखिलेश तिवारी आदि के साथ अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular