KORBA: कोरबा में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बालकोनगर थाना क्षेत्र के नेपालीपारा में एक महीने पहले शांति चौहान (32) की मौत हुई थी। आरोपी ने घटना को सर्पदंश से मौत का मामला बताया था।
शव का पोस्टमॉर्टम कराने पर मामला संदिग्ध लगा। एफएसएल रिपोर्ट में रासायनिक विष नहीं मिला। डॉक्टरों ने अपनी राय में बताया कि मृतका की मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई है।

यूपी का रहने वाला है आरोपी
जांच में सामने आया कि शांति अपने प्रेमी सौरभ यादव के साथ रह रही थी। सौरभ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। वर्तमान में कोरबा के कोसाबाड़ी में रहता है। घटना की रात वो महिला के साथ था। सुबह शव मिलने के बाद फरार हो गया।
शादी का दबाव बनाने पर हत्या
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों की मुलाकात फोन पर हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए। शांति को नहीं पता था कि सौरभ शादीशुदा है। जब उसे यह पता चला तो वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी। इसी दबाव के कारण सौरभ ने उसकी हत्या कर दी।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के अनुसार, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है और ट्रक व अन्य वाहन चलाता है।

(Bureau Chief, Korba)