Tuesday, January 6, 2026

              KORBA: महतारी वंदन योजना: विवाहित होने के संबंध में आवेदिका का स्वघोषणा पत्र ही मान्य; आवेदन में विवाह प्रमाण पत्र या इससे संबंधित दस्तावेज अनिवार्य नहीं…

              कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना महतारी वंदन योजना के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देश के अनुसार  महिला के विवाहित होने की पुष्टि के अंतर्गत पूर्व निर्धारित प्रमाण पत्र यथा विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि में से केई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो विवाहित महिला द्वारा प्रस्तुत स्वघोषणा शपथ पत्र ही स्वीकार्य होगा, अर्थात अलग से विवाह संबंधी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी, आवेदिका का स्वघोषणा पत्र ही इस हेतु पर्याप्त होगा। इसी प्रकार यदि महिला हितग्राही के पास मोबाईल नम्बर नहीं है तो इसका स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति, आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य प्रस्तुत किया जाना होगा।

              शीघ्र जमा कराए आवेदन

              नगर निगम कोरबा द्वारा सभी आवेदकों से अपील की गई है कि वे 3 दिवस के अंदर सम्पूर्ण रूप से भरे हुए अपने आवेदन निगम के जोन कार्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करा दे, साथ ही जिन मातृशक्तियो ने अभी  तक आवेदन नही प्राप्त किया है, वे भी आवेदन प्राप्त कर  उक्त अवधि में अपने आवेदन  जमा कराए, ताकि आपको योजना का लाभ दिलाने  हेतु आगामी कार्यवाही त्वरित रूप से की जा सके। 


                              Hot this week

                              KORBA : खेलो इण्डिया ट्राईबल गेम्स का चयन ट्रायल

                              कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय खेल प्राधिकरण के निर्देशानुसार...

                              KORBA : कलेक्टर ने ली निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक

                              अप्रारंभ एवं निविदा स्तर के कार्यो में भी शीघ्रता...

                              Related Articles

                              Popular Categories