Thursday, October 17, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: रजत जयंती पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हुए अनेक रंगारंग...

कोरबा: रजत जयंती पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम, अग्रसेन शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष-सचिव व महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षकों को किया गया सम्मानित

कोरबा (BCC NEWS 24): श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय द्वारा रजत जयंती उत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अग्रसेन शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष-सचिव व महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षकों को मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अग्रोहाधाम रायगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं उद्योगपति राकेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय प्रांगण में रजत जयंती भव्यता एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया
गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती और महाराजा अग्रसेन जी महाराज के तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अग्रोहाधाम रायगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष एवं उद्योगपति राकेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्षगण रामसिंह अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, श्रीकांत बुधिया, अग्रसेन कन्या शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन एवं विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के आसंदी से अग्रोहाधाम के संस्थापक अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि कोरबा अग्रवाल सभा और शिक्षण समिति की पूर्व कि समितियों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया जिसका परिणाम आज हमें दिख रहा है। पूर्व की टीम से प्रेरणा लेकर वर्तमान कार्यकारिणी भी उनके कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सराहनीय कार्य कर रही है। महाविद्यालय के बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है यह छत्तीसगढ में पहला कालेज है जो अग्रवाल सभा के द्वारा संचालित है जो 25 वर्षो से अपनी सेवाये दे रहा है आज कहते हुए हमें गर्व महसुस हो रहा है
कि हम अग्रवाल है और हम समाज सेवा के हर क्षेत्र में सहयोग करने में कभी पीछे नहीं रहते।

विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इसके लिए समाज को खुद भी जागृत होना होगा। आज अग्रवाल समाज द्वारा संचालित स्कूल व कालेज में बड़ी संख्या में बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे है हमारे लिए यह गर्व की बात है, और हमें इस सराहनीय कार्य के लिए समाज से निरंतर सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम को शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन, महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज झा ने भी संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संबंध में अनेक जानकारियां साझा की।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की भूमि दानदाता श्रीमती कौशिल्या देवी, अग्रवाल सभा के पूर्व सचिव विनोद अग्रमोदी, अग्रसेन शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्षों छेदीलाल अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, बृजकिशोर अग्र्रवाल, हरस्वरूप अग्रवाल, इंजी. राज अग्रवाल, उमा बंसल, संगीता अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल पूर्व सचिवगण महेश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, आशीष खेतान, अखिलेश अग्रवाल एवं महाविद्यालय के संस्थापक शिक्षक-शिक्षिका उषी बाला गुप्ता, किरण बाजपेयी, गौरी वानखेड़े, मंजीत कौर, एम.एल. देवांगन, पुरूषोत्तम जायसवाल, शांति साहू, सरोज सिंह राजपूत, शंकुतला यादव, जनकराम को स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आशीष खेतान, प्रियंका अग्रवाल, रूचिका कल्ला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव पवन अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, पदाधिकारी एवं सदस्यगण सुमेर डालमिया, राज अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ बजाज, दिव्यानंद अग्रवाल, अशीष अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, पुरूषोत्तम गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, आभा अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, राजेश बसावतिया, श्रीमति मनीषा गोयल, श्रीमति रश्मि सरावगी व भारी संख्या में अग्रबन्धु, महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षकाऐं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular