Thursday, November 7, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: कोरबा एवं दर्री जोन में महापौर ने किया 58 लाख रू....

KORBA: कोरबा एवं दर्री जोन में महापौर ने किया 58 लाख रू. के विकास कार्यो का भूमिपूजन…

  • महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ भूमिपूजन

कोरबा (BCC NEWS 24): महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के कोरबा व दर्री जोनांतर्गत 58 लाख रूपये से अधिक की लागत से विभिन्न वार्डो में 06 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा की गई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम केारबा के कोरबा  एवं दर्री जोनांतर्गत 06 विकास कार्यो का महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के करकमलों से 58 लाख रूपये की लागत वाले विकास कार्यो किया भूमिपूजन। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारे कोरबा के लाड़ले, दुलारे, लोकप्रिय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के आशीर्वाद से नगर पालिक निगम कोरबा के सभी वार्डो में विकास की गंगा बह रही है, हमने कोरबा के विकास के लिये सड़क, नाली, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यान से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किया है, जो कि कोरबा एक महानगर की तर्ज पर काम किया जा रहा है तथा राजस्व मंत्री ने नगर निगम कोरबा के राजस्व भूमि, नूजल भूमि या प्रतिष्ठानों की भूमि में काबिज है, उन परिवारों को प्रतिष्ठानों की भूमि से वापस लेकर काबिज रह रहे लोगों को पट्टा वितरण किया जा रहा है, बडे़ गर्व की बात है कि हमारे राजस्व मंत्री के द्वारा सभी के आशीयाने को संवारने का काम कर रहे है, ऐसे राजस्व मंत्री को मैं बार-बार धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन करता हूॅं। उन्होने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 10 ओपनजिम की स्थापना की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल में नगर पालिक निगम कोरबा के सभी वार्डो में सम्पूर्ण विकास कार्य करने का प्रयास किया, जो कुछ भी शेष रह गया था, उसे महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा पूरा किया जा रहा है, मुझे बहुत खुशी हो रहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा की चहुंमुखी विकास हो रहा है।

इन विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन- नगर पालिक निगम कोरबा के 06 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड क्र. 12 मुड़ापार से संत कबीर सामुदायिक भवन में महापौर मद से 06 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त विकास कार्य, नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्ड/स्थानों में महापौर मद से 22 लाख रूपये की लागत से ओपनजिम सामग्री एवं स्थापना कार्य, वार्ड क्र. 48 नागिनभाठा में सामुदायिक भवन में महापौर मद से 10 लाख रूपये की लागत से अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 46 अयोध्यापुरी में सामुदायिक भवन में महापौर मद से 10 लाख रूपये की लागत से अन्य सुविधाओं का विस्तार कार्य, वार्ड क्र. 55 बलगीखार के अंतर्गत बौद्ध विहार, बलगी रोड लाटा में महापौर मद 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र. 51 श्यामनगर लाटा सतनाम प्रांगण के पास महापौर मद सेे 05 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, सुनील पटेल, पार्षद अरूण वर्मा, एल्डरमेन गीता गभेल, मनीराम साहू, रेखा त्रिपाठी, पूर्व पार्षद डॉ.रामगोपाल कुर्रे, अंतराम प्रजापति, विजय जायसवाल, राजेन्द्र तिवारी, नत्थूराम केंवट, खीकदास महंत, शीतलदास, भुशन दास, तालम दास, द्वारका दास, हरदिया दास, आंगन बाई, सुरेखा महंत, भुनेश्वर दुबे, सीमा कुर्रे, गुलाब बाई, नरबदिया बाई, मंगलू गुलाब, उर्मिला बाई, रेवती, अनिता बाई, सुमित्रा महंत, राधा महंत, दिलबाई महंत, उर्मिला, दरसबाई, विवेक श्रीवास, तारकेश्वरी शर्मा, मीरा बाई, शांति बाई, छोटे बाई, उषा दीवान, ममता दीवान, गीता महंत, लीला दीवान, कृष्णाबाई, फुलवारा बाई, विनोद तिर्की, आर.बी.यादव, ओ.पी.साहू, के.डी.पासवान, पी.आर.साहू, क्रांति सोनी, लतानंदनी, उषा चौहान, धनेश्वर यादव, रेणु सिंह, सोनकुंवर यादव, सुमित्रा भैना, बंसती राठौर, यमुना कर्ष, पुष्पा श्रीवास, बिसाहू दास, अनिता श्रीवास, श्रीया श्रीवास, रामेश्वरी पटेल आदि के साथ अन्य वार्डो में बड़ी नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular