कोरबा: जिले के दर्री थाना क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की गई है। स्कूल से घर लौटते समय युवक ने समय पूछने के बहाने छात्रा के साथ अभद्रता की। परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना शाम करीब 4 बजे की है, जब कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। अयोध्यापुरी निवासी 28 वर्षीय विक्की श्रीवास ने सीएसईबी कॉलोनी में छात्रा को रोका। आरोप है कि उसने समय पूछने के बहाने छात्रा के गाल पर कई बार किस किया और उसकी कमर पकड़ ली।
छात्रा ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी विक्की श्रीवास को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल दर्री थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि दर्री थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


(Bureau Chief, Korba)





