Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों में शामिल हुईं सांसद ज्योत्सना महंत...

कोरबा: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों में शामिल हुईं सांसद ज्योत्सना महंत…

कोरबा (BCC NEWS 24): सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हुईं। उनके द्वारा पूजा आरती करने के साथ ही रामचरित मानस एवं सुंदरकांड की पुस्तक का वितरण भी किया गया। जिला प्रशासन द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर बुधवारी में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यहां उन्होंने रामलला और श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना कर आरती की। सांसद ने कोसाबाड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद श्रीराम दरबार डीडीएम रोड में आयोजित सुंदरकांड, पं. रविशंकर शुक्ल नगर में कलश यात्रा, एमपी नगर, शिवाजी नगर, तुलसीनगर, साईं कृष्णा पैलेस में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुईं। टीपी नगर में आयोजन स्थल पर उपस्थिति दर्ज करायी। मुख्य मार्ग स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड में मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर में भी उन्होंने पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। इन अवसरों पर सांसद के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, श्रीमती उषा तिवारी, सपना चौहान, रूपा मिश्रा सहित ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular