- भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मांगा आशीर्वाद
कोरबा (BCC NEWS 24): बंगाली कल्चरर एसोसिएशन बालको द्वारा तीन दशक पूर्व स्थापित काली मंदिर का जीर्णोद्वार कर भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। नये स्वरूप में निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न हुआ। कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने बालको काली मंदिर पहुंचकर माता की आराधना कर क्षेत्रवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की। सांसद ने मंदिर का भव्य स्वरूप और साज-सज्जा के साथ-साथ माता की आकर्षक मूर्ति को देखकर अभिभूत भी हुईं। सांसद ने माता का प्रसाद ग्रहण कर एसोसिएशन के प्रयास से जीर्णोद्धार हुई काली मंदिर की सराहना भी की। इस मौके पर सांसद के साथ जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, प्रशांति सिंह, बालको ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, विकास डालमिया, गिरधारी बरेठ सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)