Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान जारी...

कोरबा: स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान जारी…

  • शासन के निर्देश पर 14 से 22 जनवरी तक चलाया जा रहा स्वच्छ तीर्थ अभियान

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत निगम क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वच्छता का अभियान जनसहयोग से चलाया जा रहा है। निगम के स्वच्छता विभाग के  अधिकारियों की देखरेख में स्वच्छता कर्मचारी निर्धारित धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर विशेष साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में रानी रोड दुर्गा मंदिर, दादर कली मंदिर, हनुमान मंदिर तुलसी नगर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर दशहरा मैदान, नर्मदेश्वर शिव मंदिर, सुमेधा रोड जमनीपाली, हनुमान मंदिर शिव मंदिर नेहरूनगर, बरमपुर सांई मंदिर व शिव मंदिर तथा दुर्गा मंदिर बजरंग चौक में सफाई अभियान चलाया गया।

शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जनसहयोग से निगम क्षेत्र में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों में 14 जनवरी से स्वच्छ तीर्थ अभियान संचालित किया जा रहा है, जो 22 जनवरी तक संचालित होगा। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में विगत 14 जनवरी से चलाए जा रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत सप्तदेव मंदिर रामसागरपारा, शनि मंदिर नहर रोड, राम मंदिर सीतामणी कोरबा, शनि मंदिर गढ़ी मोहल्ला, हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी चौक, हनुमान मंदिर आर.पी.नगर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर रामपुर, शिव मंदिर साडा कालोनी, भवानी मंदिर, दिगेश्वरी मंदिर, टी.पी.नगर गुरूद्वारा, राधाकृष्ण मंदिर पन्द्रह ब्लाक, हनुमान मंदिर मुड़ापार, शिव मंदिर एम.आई.जी. कालोनी, कपिलेश्वर महादेव मंदिर रविशंकर नगर, शिव मंदिर निगम कालोनी, सांई मंदिर रामनगर स्याहीमुड़ी, शिव मंदिर तालाब के पास जमनीपाली, शिव मंदिर पुष्पपल्लव कालोनी लाटा, हनुमान मंदिर मेनरोड, शिव मंदिर साडा, राम मंदिर कैलाशनगर, हनुमान मंदिर बालको, गायत्री मंदिर भदरापारा बालको, हनुमान मंदिर भदरापारा, सर्वमंगला मंदिर, शिव मंदिर विकास नगर, शिव मंदिर बलगी, हनुमान मंदिर गेवरा चौक, बजरंग बली मंदिर गजरा, शिव मंदिर घुड़देवा, श्रीराम मंदिर बांकीमोंगरा, हनुमान मंदिर बजरंग चौक बांकीमोंगरा इत्यादि धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान संचालित कर विशेष साफ-सफाई के कार्य कराये गये हैं। उन्होने बताया कि शेष 04 दिनों में श्याम मंदिर मिशन रोड, वैष्णव दरबार मंदिर, पावर हाउस रोड बजरंग बली मंदिर, अंधरीदाई मंदिर पथर्रीपारा, राधाकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर वार्ड क्र. 21, राम मंदिर डी.डी.एम. रोड, शिव मंदिर राताखार, भवानी मंदिर, रामजानकी मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर मुड़ापार, अय्प्पा मंदिर कालीबाड़ी, दुर्गा मंदिर प्रगतिनगर, शनि मंदिर दर्री बाजार, दुर्गा मंदिर ऐरिगेशन गोलाई चौक, काली मंदिर कैलाशनगर बालको, शिव मंदिर चेकपोस्ट, शिव मंदिर, बजरंग बली मंदिर परसाभांठा, सर्वमंगला मंदिर, भैरव मंदिर सर्वमंगला, शिव मंदिर भैरोताल, चंडी मंदिर बांकीमांगरा, भीमसेनिहा मंदिर मांगरा, शितला मंदिर बांकीमोंगरा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा। 




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular