कोरबा (BCC NEWS 24): खालसा पंथ के दसवें गुरू व संस्थापक श्री गुरूगोविन्द सिंह की जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व उत्सव समारोह में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने टीपी नगर स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेक कर गुरू पंथ साहिब की परिक्रमा की, साथ ही गुरूग्रंथ साहिब की आराधना में भाग लिया। सांसद ने सिक्ख समाज सहित संसदीय क्षेत्रवासियों को प्रकाशपर्व की बधाई दी। सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों ने सांसद को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद के साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, प्रशांति सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।
(Bureau Chief, Korba)