कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य में प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में अधिकारियों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस संबंधी शपथ अपने कक्ष, कार्यालय में ली जाएगी। उक्त अवसर पर आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन पर विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
