Wednesday, October 9, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : नीलकंठ ने किया बेरोजगार, प्रभावित मिले सांसद से

KORBA : नीलकंठ ने किया बेरोजगार, प्रभावित मिले सांसद से

कोरबा (BCC NEWS 24): एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में आऊटसोर्सिंग पर काम कर रही नीलकंठ कंपनी के द्वारा मनमानी करते हुए अनेक कामगारों को बेरोजगार कर दिया गया है। रोजगार छिनने से लोग परेशान हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से भेंट कर समस्या बताई। साथ ही यथास्थिति बहाल कराने की मांग की। बेरोजगारों ने नेता द्वय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि वे सभी ड्राइवर व ऑपरेटर के तौर पर कुसमुंडा माईंस में काम करते रहे हैं। नीलकंठ कंपनी में उनका नियोजन हुआ था, जिसने अपना काम बंद कर हमें बाहर कर दिया है। इससे ठेका कर्मी बेकार हो गए हैं। उनके परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कत हो रही है। प्रभावितों ने बताया है कि कुसमुंडा खदान में नीलकंठ कंपनी का 9 वर्ष का नया टेंडर हुआ है इसलिए उन्हें कुसमुंडा खदान में इस कंपनी में नियोजित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई किया जाए। नेता द्वय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के दौरान रूपेश कुमार रंजन सागर, सिरजू दास, रामकुमार चन्द्रा, जयकिशन दास, संजय यादव, विजय कैवर्त, लाल सिंह, शोभनाथ, आशुतोष सिंह, संतोष यादव शामिल थे। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular