Tuesday, September 16, 2025

Korba News: बदमाशों ने ताला तोड़कर कमरे में लगाई आग… 15000 का सामान जलकर राख, इलाके में नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा

कोरबा: जिले के कांजी हाउस के एक कमरे के ताले को तोड़कर बदमाशों ने आग लगा दी। इस आगजनी से पूरा सामान जलकर राख हो गया। आंचल स्व सहायता समूह की अध्यक्ष लता अनंत ने बताया कि समूह के द्वारा ठोस अपशिष्ट पदार्थ की लागत करीब 15 हजार रूपए रही होगी। पूरा मामला ​​​​​​​हरदीबाजार थाना क्षेत्र के भाठापारा बस्ती रोड़ का है।

घटना की सूचना सरपंच और पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इधर शाम होते ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जो शराब और गांजा पीकर मस्त रहते हैं। उन्हीं के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।

कोरबा में आग से सामान जलकर राख।

कोरबा में आग से सामान जलकर राख।

आंचल स्वच्छता समूह के अध्यक्ष लता अनंत ने बताया कि कांजी हाउस के स्टोर रूम में अपशिष्ट पदार्थों को स्टोर कर एक कमरे में रखा गया था। बदमाशों ने ताला तोड़कर आग के हवाले कर दिया।

कमरे में रखे समान में लगाई आग।

कमरे में रखे समान में लगाई आग।

स्थानीय लोगों की माने तो असामाजिक तत्व नशा करते हैं और मना करने पर विवाद करते हैं। आगजनी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुटी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories