Wednesday, November 26, 2025

              Korba News : सुनालिया चौक में युवक को लाठी-डंडे से पीटने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा

              KORBA: कोरबा के सुनालिया चौक में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और पत्थर चले थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छोटा कट्टा समेत गिरोह को गिरफ्तार किया है।

              प्रार्थी ने बताया था कि सुबह एसईसीएल क्रिकेट ग्राउंड से क्रिकेट खेलकर घर वापस आ रहा था। सुनालिया चौका पहुंचा था, तभी गलत तरीके से गाड़ी चलाते सामने से छोटा कट्टा भी आ रहा था, तभी देखकर गाड़ी चलाओ कहने पर छोटा कट्टा विवाद करने लगा।

              साथियों को फोन कर बुलाया और मारपीट की

              पीड़ित ने बताया था कि इस दौरान छोटा कट्टा फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। बोलेरो गाड़ी से साइरन बताजे हुए आए, तब मैं किनारे हो गया। गाड़ी से राहुल पटेल, अमन परवेज और अन्य लोग उतरे। सभी एक राय होकर गाली-गलौज करने लगे।

              छोटा कट्टा गिरोह को पुलिस ने पकड़ा।

              छोटा कट्टा गिरोह को पुलिस ने पकड़ा।

              छोटा कट्टा ने कुर्सी से मारा

              पीड़ित ने बताया था कि जान से मारने की धमकी देकर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और पत्थर से मारा। छोटा कट्टा पास के होटल की कुर्सी उठाकर मारा, जो दाहिने आंख के ऊपर लगा। इस दौरान उसके चेहरे से खून निकलने लगा। पीड़ित ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

              छोटा कट्टा गिरोह ने की थी मारपीट।

              छोटा कट्टा गिरोह ने की थी मारपीट।

              छोटा कट्टा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

              कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छोटा कट्टा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राहुल पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 20 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 816 सुभाष ब्लॉक एसईसीएल कोरबा, अमन परवेज पिता मोहम्मद खुर्शीद आलम उम्र 21 वर्ष पता मुड़ापार नवधा चौक कोरबा को गिरफ्तार किया है।

              इसके साथ ही विजय जासूजा पिता चंद्र कुमार जासूजाउम्र 21 वर्ष पता ईडब्ल्यूएस महाराणा प्रताप नगर कोरबा,आशीष वर्मा उर्फ छोटा कट्टा पिता आजाद सिंह उमर 18 वर्ष पता शारदा विहार अमरैया पारा कोरबा को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां जमानत मिल गई है ।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories